Lalitpur: सास से हुई तकरार ताे बहू ने लगा लिया फंदा, आठ दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम, तीन साल पहले हुई थी शादी
ललितपुर के तालबेहट थाना क्षेत्र के प्यासी गांव निवासी बहू ने सास से तकरार के बाद नाराज होकर फंदा लगा लिया। उसे फंदे पर लटका देख परिजनों ने नीचे उतारा। अचेत हाल में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। आठ दिन के बाद सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी हुई थी शादी ललितपुर के बरबारी खांदी गांव निवासी हरनाम ने तीन साल पहले अपनी छोटी बेटी राधा (26) की शादी प्यासी गांव निवासी भगवान दास कुशवाहा से की थी। राधा की यह दूसरी शादी थी। इसके पहले उसकी शादी तालबेहट में हुई थी। विवाद हो जाने से तलाक हो गया था। भगवान दास से शादी के बाद राधा ससुराल में रहने लगी। पहली शादी से राधा की 6 साल की बेटी है। दूसरी शादी से उसे एक बेटा हुआ। कुछ महीने पहले भगवान दास की उत्तराखंड में नौकरी लग गई। वह उत्तराखंड चला गया। भाई ने की जांच की मांग ससुराल में सिर्फ सास एवं बहू थीं। परिजनों का कहना है कि सास एवं बहू में पटती नहीं थी। रोजाना उनमें विवाद होता था। 14 दिसंबर को दोनों के बीच घरेलू काम करने को लेकर विवाद हुआ था। सास की बात राधा को बुरी लग गई। अपने कमरे में जाकर उसने साड़ी के सहारे फंदा लगा लिया। ससुरालवालों ने फंदे से नीचे उतारा तो सांस चल रही थी। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, राधा के भाई धर्मेंद्र का कहना है कि घटना के दिन घर में देवर एवं अन्य लोग दारू पार्टी कर रहे थे। धर्मेंद्र ने पुलिस से जांच कराने की मांग की। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव के मुताबिक, पोस्टमार्टम कराया गया है। इसमें सुसाइड की बात सामने आई है।
#CityStates #Lalitpur #Daughter-in-lawHangsHerselfToDeathInLalitpur #DomesticDisputeLeadsToSuicide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 06:34 IST
Lalitpur: सास से हुई तकरार ताे बहू ने लगा लिया फंदा, आठ दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम, तीन साल पहले हुई थी शादी #CityStates #Lalitpur #Daughter-in-lawHangsHerselfToDeathInLalitpur #DomesticDisputeLeadsToSuicide #VaranasiLiveNews
