Lalitpur: कमिश्नर ने अधूरा ओवरब्रिज देख ठेकेदार को लगाई फटकार, कहा- 15 जनवरी को यहीं से नीचे गिरूंगा; वीडियो
ललितपुर हाईवे कैलगुवां चौराहे पर पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण करने मंडलायुक्त झांसी बिमल दुबे पहुंचे। काम अधूरा देख उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई। मंडलायुक्त ने 15 जनवरी तक का समय दिया है उन्होंने कहा इसके ऊपर से मेरी कार गुजरेगी साथ में आप भी होंगे। बीच में अधूरा होगा तब भी कार निकलेगी और नीचे गिर जाएगी। दोनों जाएंगे साथ में। दरअसल दो वर्ष से चल रहे काम से आम जनता परेशान है जिसको लेकर मंडलायुक्त मौके पर कार्य देखने गए थे। 15 जनवरी तक काम पूरा करने का दिया समय कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था से सर्विस रोड सही करवाने की बात कही। उन्होंने कहा लोग निकल नहीं पा रहे हैं और काफी परेशान हो रहे हैं। मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को 15 जनवरी तक अंडर ब्रिज का काम पूरा करने की डेडलाइन दी और कहा कि इस दिन उनकी कार इस सड़क से निकलेगी। उन्होंने कहा मैने झांसी में झांसी ग्वालियर का फ्लावर बन रहा है 31 दिसंबर की मैंने उनको डेट दे रखी है कि मैं इस फ्लाईओवर को क्रॉस करूंगा और यदि अनकंप्लीट भी होगा तब भी मैं गाड़ी से नीचे गिर जाऊंगा। अब आपसे भी यही बात कहता हूं। मैं बहुत सीरियस होकर कह रहा हूं। 15 जनवरी को मेरी कार इसे क्रॉस करेगी। बताओ 15 जनवरी को सुबह आऊं या शाम को। साथ में आप भी रहेंगे दोनों कार में बैठ कर निकलेंगे और यदि अधूरा रहा तो साथ में नीचे गिरेंगे। मौके पर ठेकेदार से बात करते कमिश्नर, वीडियो
#CityStates #Lalitpur #JhansiCommissioner'sReprimand #JhansiCommissionerBimalDubey #JhansiCommissionerInspectedTheHighway #DivisionalCommissionerReachedLalitpur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:57 IST
Lalitpur: कमिश्नर ने अधूरा ओवरब्रिज देख ठेकेदार को लगाई फटकार, कहा- 15 जनवरी को यहीं से नीचे गिरूंगा; वीडियो #CityStates #Lalitpur #JhansiCommissioner'sReprimand #JhansiCommissionerBimalDubey #JhansiCommissionerInspectedTheHighway #DivisionalCommissionerReachedLalitpur #VaranasiLiveNews
