Mithun Lal Kitab Prediction 2026: मिथुन राशि के लिए राहु करेगा परेशानियां दूर, शनि–बृहस्पति करेंगे धनवर्षा
मिथुन राशि लाल किताब वार्षिक राशिफल 2026 वर्ष 2026 मिथुन राशि के जातकों के लिए निर्णायक और प्रगति से भरा रहने वाला है। इस वर्ष शनि (कर्मफल) और गुरु (बृहस्पति – ज्ञान एवं समृद्धि) दोनों ही आपकी कुंडली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके कारण करियर में नई उपलब्धियां, मान-सम्मान, और आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप लाल किताब के बताए गए उपायों का पालन करेंगे, तो यह वर्ष आपके लिए और भी अधिक शुभ एवं फलदायी साबित हो सकता है। मिथुन राशि का 2026 का राशिफल मुख्य रूप से इन ग्रहों की चाल पर निर्भर करेगा: शनि – दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सफलता के नए अवसर मिलेंगे। बृहस्पति (गुरु) – प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव से गोचर करेंगे, जो ज्ञान, परिवारिक सुख और आर्थिक समृद्धि में वृद्धि लाएंगे। राहु – नवम भाव में स्थिति में रहेगा, जो संकटों को कम करने और भाग्य में सुधार लाने में सहायक होगा। केतु – तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जिससे साहस, संचार क्षमता और नए संपर्कों में वृद्धि होगी।
#Predictions #National #LalKitabGemini2026 #MithunRashi2026 #GeminiHoroscope2026 #LalKitabGeminiPredictions #MithunRashiCareer2026 #GeminiJobForecast2026 #MithunRashiBusiness2026 #GeminiFinancialStatus2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 23:38 IST
Mithun Lal Kitab Prediction 2026: मिथुन राशि के लिए राहु करेगा परेशानियां दूर, शनि–बृहस्पति करेंगे धनवर्षा #Predictions #National #LalKitabGemini2026 #MithunRashi2026 #GeminiHoroscope2026 #LalKitabGeminiPredictions #MithunRashiCareer2026 #GeminiJobForecast2026 #MithunRashiBusiness2026 #GeminiFinancialStatus2026 #VaranasiLiveNews
