Kumbh Lal Kitab Prediction 2026: कुंभ राशि वालों का राहु बढ़ाएगा तनाव, गुरु की कृपा से बदलेंगे हालात

कुंभ राशि लाल किताब वार्षिक राशिफल 2026 वर्ष 2026 कुंभ राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदायी साबित होगा। यह वर्ष खुशियों की झोली भर सकता है, बशर्ते आप सप्तम भाव के केतु के नकारात्मक प्रभावों से खुद को बचा लें। जहाँ बृहस्पति आपको करियर और दांपत्य जीवन में उन्नति देंगे, वहीं लग्न में स्थित राहु और सप्तम में स्थित केतु आपसे मानसिक स्पष्टता और आचरण की शुद्धता की मांग करेंगे। शनि देव आपसे धन और परिवार के मामलों में गंभीरता और मेहनत की अपेक्षा रखेंगे। यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों को अपनी बुद्धिमत्ता और आचरण की शुद्धता के बल पर आगे बढ़ने के अवसर देगा। बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की स्थितियां आपके जीवन के हर पहलू को प्रभावित करेंगी, जहां एक ओर उन्नति के योग बनेंगे, वहीं दूसरी ओर सतर्कता बनाए रखना अनिवार्य होगा। कुंभ राशि आपके भविष्यफल का आधार निम्नलिखित 4 ग्रहों की स्थिति है: शनि: दूसरे भाव में। बृहस्पति (गुरु): पंचम, छठा और सप्तम में गोचर। राहु: प्रथम भाव में गोचर। केतु: सप्तम भाव में गोचर।

#Predictions #National #LalKitabAquarius2026 #KumbhRashi2026 #AquariusHoroscope2026 #LalKitabAquariusPredictions #KumbhRashiCareer2026 #AquariusJobForecast2026 #KumbhRashiBusiness2026 #AquariusFinancialStatus2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kumbh Lal Kitab Prediction 2026: कुंभ राशि वालों का राहु बढ़ाएगा तनाव, गुरु की कृपा से बदलेंगे हालात #Predictions #National #LalKitabAquarius2026 #KumbhRashi2026 #AquariusHoroscope2026 #LalKitabAquariusPredictions #KumbhRashiCareer2026 #AquariusJobForecast2026 #KumbhRashiBusiness2026 #AquariusFinancialStatus2026 #VaranasiLiveNews