Udaipur News: आतिशबाजी और संगीत में डूबी लेक सिटी, उदयपुर ने धूमधाम से किया नववर्ष 2026 का स्वागत
लेक सिटी उदयपुर नए साल के जश्न में पूरी तरह डूबी नजर आई। देशी पर्यटकों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों ने भी आतिशबाजी और डीजे की धुनों पर झूमते हुए नववर्ष 2026 का भव्य स्वागत किया। रात 12 बजते ही शहर “हैप्पी न्यू ईयर” के नारों और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से गूंज उठा। लोगों ने वर्ष 2025 को विदाई देते हुए एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयाँ आधी रात के करीब पहुंचीं, पूरे शहर में 10…9…8 की उलटी गिनती शुरू हो गई। ठीक 12 बजे लोगों ने एक साथ नए साल का स्वागत किया। आसमान में आतिशबाजी से लेक सिटी जगमगा उठी और जश्न अपने चरम पर पहुंच गया। शाम ढलते ही उदयपुर रोशनी से नहा उठा। ऊंचाई से शहर का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दिया। शहर और आसपास के होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लब और फार्म हाउस में देर रात तक पार्टियों का दौर चलता रहा। अनुमान के मुताबिक, उदयपुर में 300 से अधिक छोटी-बड़ी न्यू ईयर पार्टियों का आयोजन किया गया, जिनमें शहरवासियों के साथ देशी और विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंबामाता, नाई और बड़गांव क्षेत्र में सबसे अधिक पार्टियां आयोजित की गईं। इन आयोजनों में डीजे डांस, ग्रुप डांस, फायरवर्क्स और विशेष डिनर की व्यवस्था की गई थी, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना रहा। इससे पहले शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित मानसून पैलेस में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने करीब तीन हजार फीट की ऊंचाई से सूर्यास्त के मनोरम दृश्य के साथ वर्ष 2025 को विदाई दी। सूर्यास्त के समय तालियां बजाकर और हाथ हिलाकर लोगों ने बीते साल को अलविदा कहा। इस दौरान पर्यटकों ने जमकर तस्वीरें और सेल्फी लीं। रात होते ही यहां भी भव्य आतिशबाजी के साथ नववर्ष 2026 का जोरदार स्वागत किया गया।
#CityStates #Rajasthan #Udaipur #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 08:07 IST
Udaipur News: आतिशबाजी और संगीत में डूबी लेक सिटी, उदयपुर ने धूमधाम से किया नववर्ष 2026 का स्वागत #CityStates #Rajasthan #Udaipur #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
