Mandla News: कुड़ामैली घाट पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत; नौ घायल

मंडला जिले में नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ामैली घाट पर मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन को सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कुड़ामैली निवासी राम सिंह पट्टा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बीजाडांडी क्षेत्र में काम करने के बाद शाम के समय अपने गांव कुड़ामैली लौट रहे थे। जैसे ही कैंपर वाहन कुड़ामैली घाट के मोड़ पर पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही उसमें सवार मजदूर सड़क पर गिर पड़े और कुछ उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टिकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल मजदूर की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने विशेष निगरानी में रखा है। ये भी पढ़ें-कड़ाके की सर्दी से कांपा MP, मालवा-निमाड़ में पारा लुढ़का, ग्वालियर-चंबल में कोहरा बना आफत पुलिस ने मृतक राम सिंह पट्टा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक और चालक का पता लगा लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कुड़ामैली घाट जैसे संवेदनशील मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को और मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

#CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #MandlaNationalHighway30 #RoadAccident #KudamailiGhat #LaborerPickupTruckAccident #TikariyaPoliceStation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandla News: कुड़ामैली घाट पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत; नौ घायल #CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #MandlaNationalHighway30 #RoadAccident #KudamailiGhat #LaborerPickupTruckAccident #TikariyaPoliceStation #VaranasiLiveNews