Hapur News: करंट से झूलसे मजदूर की हालत गंभीर

गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव सरुरपुर के निकट निजी मोबाइल कंपनी की लाइन बिछाने के दौरान बिजली के खंभे पर चढ़ा मजदूर करंट लगने से झुलस गया। इसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मथुरा निवासी सुखवीर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा जगदीश निजी मोबाइल कंपनी में लाइन बिछाने का काम करता है। पिछले काफी समय से कंपनी की लाइन गढ़ क्षेत्र के गांव सरुपुर के निकट डाली जा रही है। 22 सितंबर को काम करने के दौरान उनका बेटा लाइन के तार फैलाने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। जगदीश को अन्य कर्मचारियों व कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान उनके बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। लेकिन, कंपनी की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही। उन्होंने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

#LabourInCriticalCondition #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: करंट से झूलसे मजदूर की हालत गंभीर #LabourInCriticalCondition #VaranasiLiveNews