UP: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी की ढाय गिरी...चार मजदूर दबे, एक की माैत
मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र में हाईवे पर परतापुर के पास सोमवार दोपहर नाला निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी की ढाय काम कर रहे चार मजदूरों पर पलट गई। आनन फानन उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, वहां से एक को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। एसडीएम और सीओ भोगांव ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। भोगांव क्षेत्र में हाइवे पर गांव परतापुर के पास सड़क किनारे नाला निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार दोपहर को मजदूर खोदाई का काम कर रहे थे। तभी अचानक मिट्टी की ढाय नीचे काम कर रहे चार मजदूरों पर पलट गई। ढाय पलटते ही वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। आननफानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद मिट्टी में दबे मजदूर 35 वर्षीय बिजेंद्र उर्फ अमन उर्फ दीवान, अमित, मुरली मनोहर निवासी गांव भूपतिपुर थाना एलाऊ और ओमी निवासी कस्बा भोगांव को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, वहां चिकित्सक ने जांच के बाद बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अमित को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ भोगांव राम कृष्ण द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में वहां मौजूद मजदूरों पर हाईवे अथॉरिटी के स्टाफ से जानकारी ली। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। http://
#CityStates #Mainpuri #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:48 IST
UP: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी की ढाय गिरी...चार मजदूर दबे, एक की माैत #CityStates #Mainpuri #UpPolice #VaranasiLiveNews
