Deoria News: रोमांचक मुकाबले में कुशीनगर ने बैतालपुर को 1-0 से हराया
भटनी। भरहेचौरा गांव में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को कुशीनगर और बैतालपुर के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कुशीनगर की टीम ने बैतालपुर को एक -शून्य से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एक मात्र गोल दागने वाले कुशीनगर के पंकज को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया। भरहेचौरा गांव स्थित सिध्देश्वर फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को कुशीनगर की टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण साइड लिया। पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन इसे गोल में तब्दील नही कर पाए। इसके चलते दूसरे हाफ का खेल काफी रोमांचक हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों के शोर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई बढ़िया शॉट लगाकर वाहवाही लूटी। एक समय जब लग रहा था कि मुकाबला बराबरी का होगा, तभी कुशीनगर के पंकज यादव ने आखिरी क्षणों में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। पंकज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि धनंजय सिंह, सुनील यादव, राजेश राय, जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह, रणविजय किशोर सिंह, चंद्र शेखर कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
#DeoriaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 01:25 IST
Deoria News: रोमांचक मुकाबले में कुशीनगर ने बैतालपुर को 1-0 से हराया #DeoriaNews #VaranasiLiveNews
