Kullu News: घी-खिचड़ी की खूशबू से महकेगी कुल्लू घाटी
कुल्लू। घी-खिचड़ी, भल्ले आदि की खुशबू से कुल्लू घाटी महक उठेगी। जिले में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मकर संक्रांति को कुल्लवी बोली में माघे रा साजा भी कहते हैं। मकर संक्रांति पर जूब देकर देवी-देवताओं के साथ बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया जाएगा।बुधवार सुबह घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किए जाएंगे। मकर संक्रांति पर घी-खिचड़ी का अधिक प्रचलन है। पकवान तैयार करने के बाद घरों में अपने ईष्ट देवताओं की पूजा की जाएगी। ईष्ट देवताओं को जूब (जौ की घास) अर्पित करने के बाद घरों में बड़े बुजुर्गों को जूब देेकर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा। घरों में आने वाले मेहमानों को पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सात दिनों तक साजा की धूम रहेगी। घाटीवासी खीमी राम, सेस राम, गेहर सिंह, नाथू राम, प्रदीप कुमार ठाकुर और दुनी ने कहा कि लोहड़ी के साथ होने वाले इस पर्व का मजा कुछ और है। गांव से लेकर शहरों में मकर संक्रांति एक समान रूप से मनाया जाएगा। वहीं जिला देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष एवं माता दशमी वारदा के कारदार दोत राम ठाकुर ने कहा कि मकर संक्रांति पर देवी-देवताओं की पूजा आराधना होगी। उन्होंने कहा कि देवताओं से लोग सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 23:08 IST
Kullu News: घी-खिचड़ी की खूशबू से महकेगी कुल्लू घाटी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
