एक-दूजे के हुए नूपुर-स्टेबिन, बहन की शादी में इमोशनल हुईं कृति सेनन; क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी की वीडियो वायरल

आज उदयपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी है। शादी से पहले संगीत और हल्दी सेरेमनी के फंक्शन भी हुए। शादी के फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। शनिवार रात कुछ वीडियो और वायरल जिसमें नूपूर क्रिश्चियन ब्राइड की वेडिंग ड्रेस में नजर आईं। वीडियो देखकर लगता है कि नूपुर और स्टेबिन बेन ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से भी शादी है। वैसे आज यानी 11 तारीख को भी उनकी शादी का एक और फंक्शन होने वाला है। बहन को दुल्हन बने देख इमोशनल हुईं कृति सेनन कृति सेनन की बहन नूपुर वायरल वीडियो में सफेद वेडिंग गाउन पहने नजर आईं। वहीं स्टेबिन बेन के साथ उन्होंने केक काटा। इस मौके पर कृति सेनन काफी इमोशनल दिखीं। कृति के साथ परिवार के लोग और दोस्त भी स्टेबिन औ नूपुर के लिए तालियां बजाते नजर आए। View this post on Instagram A post shared by Nitin Audichya (@__its__._.audi._.___) बहन के लिए कृति सेनन बनीं ब्राइड मेड वायरल वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन के लिए ब्राइड मेड बनी हैं। क्रिश्चियन शादी के रीति-रिवाजों में ब्राइड मेड वह लड़की होती है, जो दुल्हन को हर काम में सपोर्ट करती है। कृति ने भी बहन का फर्ज निभाया, नूपुर के लिए ब्राइड मेड बनीं। कृति सेनन का लुक भी नूपुर की शादी में काफी एलीगेंट नजर आया। View this post on Instagram A post shared by Nitin Audichya (@__its__._.audi._.___) ये खबर भी पढ़ें:उदयपुर में बहन की संगीत सेरेमनी में कृति सेनन ने लगाए ठुमके, नूपुर-स्टेबिन ने किया डांस; देखें वायरल वीडियो कृति की तरह बॉलीवुड का हिस्सा हैं नूपुर सेनन नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम 'फिलहाल' में अभिनय किया, यह एल्बम साल 2019 में रिलीज हुआ था। बाद में 'फिलहाल 2' में भी वह नजर आईं। अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम करके नूपुर सेनन को पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने वेब सीरीज और साउथ फिल्मों की तरफ रूख किया। साल 2023 में नूपुर एक वेब सीरीज पॉप कौन में नजर आईं। साथ ही रवि तेजा की एक साउथ फिल्म टाइगर नाग्श्वेर राव में बतौर हीराेइन उन्होंने काम किया था। जल्द ही वह एक फिल्म नूरानी चेहरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट एक्टिंग करेंगी।अभिनय में हाथ आजमाने के अलावा नूपुर बिजनेस वुमन भी हैं।उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर एक फैशन ब्रॉन्ड शुरू किया।

#Bollywood #National #KritiSanon #KritiSanonSisterNupur #SingerStebinBen #NupurSanonMarriage #NupurSanonChristianMarriageCeremony #NupurSanonMarriageVideoViral #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक-दूजे के हुए नूपुर-स्टेबिन, बहन की शादी में इमोशनल हुईं कृति सेनन; क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी की वीडियो वायरल #Bollywood #National #KritiSanon #KritiSanonSisterNupur #SingerStebinBen #NupurSanonMarriage #NupurSanonChristianMarriageCeremony #NupurSanonMarriageVideoViral #VaranasiLiveNews