Viral Video: 22 साल की कृति सेनन ने चीख-चीखकर मांगी मदद, एक्ट्रेस के पहले ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल
कृति सेनन की गिनती मौजूदा वक्त की टॉप लीडिंग एक्ट्रेस में होती है। उनके पास फिल्मों की कतार लगी हुई है। हाल ही में धनुष के साथ तेरे इश्क में में नजर आईं कृति अब शाहिद कपूर के साथ कॉकटेल 2 में दिखाई देंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो कई साल पुराना है, जिसमें कृति अपना पहला ऑडिशन देते नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृति का पहला ऑडिशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कृति सफेद रंग की स्लीवलेस वन पीस में नजर आ रही हैं। बहुत हल्के मेकअप के साथ कृति कैमरे के सामने अपने प्रोफाइल के बारे में बता रही हैं। हाथ में कृति एक बोर्ड पकड़े हैं, जिस पर उनके बारे में लिखा है। इसमें कृति सेनन का नाम, उम्र, लंबाई और शूटिंग की डेट्स लिखी हुई हैं। इसके साथ ही उनके बारे में भी लिखा है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें तैराकी आती है और अभी तक उन्होंने कोई भी एड तक शूट नहीं किया है। View this post on Instagram A post shared by Entertainment Fan Page (@facc2911) ऑडिशन में कृति ने की ऐसी एक्टिंग वीडियो में अपना प्रोफाइल बताते हुए कृति अपना परिचय देती हैं। एक्शन बोलने के बाद मुस्कुराते हुए कृति सेनन अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए अपना नाम बताती हैं। हाय, मैं कृति सैनन हूं। मेरी उम्र 22 साल है और मेरी लंबाई 5'9 है। ये है मेरी प्रोफाइल, इसके बाद वो अपनी लेफ्ट-राइट प्रोफाइल दिखाती हैं। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या वे ऑडिशन की बताई गई तारीखों पर उपलब्ध हैं, जिस पर वे हां में जवाब देती हैं। वो बताती हैं कि इससे पहले उन्होंने किसी ब्रांड का कोई एड नहीं किया है। फिर वो बताती हैं कि हां, उन्हें तैराकी आती है, लेकिन वो टू पीस कपड़ों में सहज नहीं हैं। इसके बाद कृति एक सीन करती हैं, जिसमें वो हेल्प-हेल्प चिल्लाती हैं और खुद को बचाने की एक्टिंग करती हैं। इसमें वो अलग-अलग तरह की सिचुएशन में मदद मांगने की एक्टिंग करती हैं।
#Bollywood #National #KritiSanon #KritiSanonViralVideo #KritiSanonFirstAuditionVideo #KritiSanonFirstAudition #KritiSanonOldClip #KritiSanonOldClipViral #22YearsOldKritiSanon #22YearsKritiSanonVideoViral #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:13 IST
Viral Video: 22 साल की कृति सेनन ने चीख-चीखकर मांगी मदद, एक्ट्रेस के पहले ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल #Bollywood #National #KritiSanon #KritiSanonViralVideo #KritiSanonFirstAuditionVideo #KritiSanonFirstAudition #KritiSanonOldClip #KritiSanonOldClipViral #22YearsOldKritiSanon #22YearsKritiSanonVideoViral #VaranasiLiveNews
