Ambedkar Nagar News: किसानों को उन्नत खेती करना सिखाएंगी कृषि सखी

अंबेडकनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी कृषि सखी किसानों को प्राकृतिक व आधुनिक तरीके से उन्नत खेती करना सिखाएंगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। वह किसानों को जैविक खाद के इस्तेमाल से होने वाले फायदे बताने के साथ खेतों में इसका प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करेंगी। इस कार्य के लिए कृषि सखियों को अकबरपुर के लोहिया भवन में टांडा व रामनगर की कृषि आजीविका सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती व पशुपालन में किसानों की सहायता व सलाह के लिए कृषि सखियों की नियुक्ति की गई है। इसमें प्रथम चरण में करीब 250 महिलाएं कृषि सखी के रूप में काम कर रही हैं। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि आजीविका सखियां अपने ग्राम संगठन में कृषि में प्रेरणा पोषण वाटिका, बोरी बगीचा, किचन गार्डन, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप एसआरआई, एसडब्ल्यूआई व पशुपालन में पशुओं का टीकाकरण, पशुओं का बीमा, पशुओं के रखरखाव और साफ-सफाई के साथ ही पशुओं की बीमारी आदि के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। लोहिया भवन में डीआरपी मुकेश वर्मा व बीआरपी सुमन सिंह इन्हें प्रशिक्षित कर रही हैं। उपायुक्त स्वत: रोजगार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला मिशन प्रबंधक आशीष गुप्ता की देखरेख में कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 250 कृषि सखियां हैं, लेकिन 125 सक्रिय हैं। ये सभी प्राकृतिक खेती का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही रोजगार से संबंधित जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी।

#KrishiSakhiWillTeachFarmersHowToDoAdvancedFarming #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: किसानों को उन्नत खेती करना सिखाएंगी कृषि सखी #KrishiSakhiWillTeachFarmersHowToDoAdvancedFarming #VaranasiLiveNews