Mandi News: कोटली एकादश ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ जीता मैच
सुंदरम फाइनांस ने भी नसलोह की टीम को सात विकेट से हराया ..संवाद न्यूज एजेंसीमंडी। पड्डल मैदान में खेली जा रही सतगुरु प्रताप सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को कोटली एकादश ने टैक्सी यूनियन की टीम को पांच विकेट से पराजित किया। बेहद रोमांच से भरे इस मैच में कोटली एकादश की टीम को अंतिम गेंद पर चौका जड़कर जीत प्राप्त हुई। टैक्सी यूनियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 112 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कोटली की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की झड़ी लगाई। बावजूद इसके मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। अंतिम गेंद में चौका जड़ कर कोटली की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की। सतगुरु प्रताप सिंह मेमोरियल क्रिकेट क्लब के महासचिव राजेंद्र राजा ने बताया कि सुंदरम फाइनांस और नसलोह की टीम के बीच मैच खेला गया। नसलोह की टीम ने महज 43 रनों का स्कोर बनाया। इस आसान से लक्ष्य को सुंदरम फाइनांस की टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुंदरनगर फाइनांस की टीम ने सात विकेट के अंतर से मैच में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। संवाद.
#KotliXIWonTheMatchByHittingAFourOnTheLastBall. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:57 IST
Mandi News: कोटली एकादश ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ जीता मैच #KotliXIWonTheMatchByHittingAFourOnTheLastBall. #VaranasiLiveNews
