Kota News: साल 2026-27 ला रहा है विकास की कई सौगातें , स्पीकर ओम बिरला ने गिनाईं योजनाएं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कोटा दौरे के दौरान कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कई अहम परियोजनाएं पूरी होंगी, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी। 2026 तक स्लम फ्री कोटा का लक्ष्य स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा शहर को वर्ष 2026 तक स्लम फ्री बनाया जाएगा। सड़क और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही शहर को नशा मुक्त बनाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोटा को इंडस्ट्रियल हब बनाने की योजना उद्योगों को लेकर बिरला ने कहा कि कोटा में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है, जिससे शहर को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। कोटा संभाग में चंबल, पार्वती, काली सिंध और पवन नदी में पर्याप्त एक्सेस पानी उपलब्ध है। इसके अलावा नौनेरा सहित अन्य बांधों से भी उद्योगों को पानी मिलेगा। डेयरी और एग्रो प्रोसेसिंग को मिलेगा बढ़ावा उन्होंने बताया कि कोटा में डेयरी उद्योग के साथ-साथ वेजिटेबल और एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी। एक बड़ी डेयरी इंडस्ट्री भी यहां फूड और वेजिटेबल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जा रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से हाड़ौती क्षेत्र के फल और सब्जी उत्पादक किसानों को नए बाजार उपलब्ध होंगे। 2027 में शुरू होगा कोटा एयरपोर्ट एयरपोर्ट को लेकर स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट वर्ष 2027 में शुरू हो जाएगा। रोड और रेल कनेक्टिविटी के बाद कोटा और बूंदी क्षेत्र एयर कनेक्टिविटी से भी जुड़ जाएंगे, जिससे विकास के नए अवसर पैदा होंगे। दरा क्षेत्र में लगने वाले जाम को लेकर उन्होंने कहा कि नया अंडरपास जून 2026 तक तैयार हो जाएगा। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मुकुंदरा में बन रही टनल अप्रैल और मई तक पूरी हो जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से दरा में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें-New Year 2026:नए साल बड़ी सौगात; रिफाइनरी, 5 नए स्टेशन औरजयपुर150 ई-बसेंजानिए और क्या नया पर्यटन और सौंदर्यीकरण पर जोर शहर के विकास कार्यों पर बात करते हुए बिरला ने बताया कि चंबल गार्डन और भीतर कुंड के नवीनीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है, जिसका टेंडर जनवरी में जारी होगा। इसके अलावा 80 करोड़ रुपये की लागत से किशोर सागर तालाब का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए आकर्षक दर्शनीय स्थल विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों पर 22 करोड़ रुपये की लागत से प्रवेश द्वारों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे कोटा की पहचान और सुदृढ़ होगी।
#CityStates #Kota #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 20:05 IST
Kota News: साल 2026-27 ला रहा है विकास की कई सौगातें , स्पीकर ओम बिरला ने गिनाईं योजनाएं #CityStates #Kota #Rajasthan #VaranasiLiveNews
