Kota: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पैंथर से बचने के लिए बैल का संघर्ष, जबड़े से खुद को बचाकर भागा; वीडियो

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पैंथर और बैल के बीच दो मिनट के जोरदार संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि मवेशी ने साहस और मजबूती दिखाकर पैंथर को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। वहीं, वन विभाग ने इस वीडियो की पुष्टि की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल राजस्थान के कोटा जिले में स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पैंथर और एक मवेशी के बीच जोरदार संघर्ष दिखाई दे रहा है। लगभग दो मिनट तक चले इस संघर्ष में पैंथर ने पूरी ताकत से मवेशी को काबू करने की कोशिश की, लेकिन मवेशी अपनी मजबूती और साहस से पैंथर को पीछे धकेलते हुए वहां से चला गया। अंततः पैंथर को हार माननी पड़ी और वह जंगल की ओर लौट गया। यह घटना रिजर्व के कोलीपुरा रेंज में हुई। कोलीपुरा रेंज के जंगलों का है वीडियो वन विभाग ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में इस घटना की जांच के बाद इसे सत्यापित किया है। बताया गया है कि यह वीडियो रावतभाटा क्षेत्र के कोलीपुरा रेंज के जंगलों का है और इसे रविवार को बनाया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किसने बनाया। वीडियो में यह भी साफ नहीं है कि मवेशी स्थानीय लोगों का था या रिजर्व का हिस्सा। ये भी पढ़ें:आनंदपाल गैंग के गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा की कोर्ट में हुई पेशी, हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया सीकर इलाके में 100 से ज्यादा पैंथर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वर्तमान में छह बाघ मौजूद हैं। वहीं, रिजर्व की बाहरी सीमा और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 100 से अधिक पैंथर पाए जाते हैं। इन पैंथरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि जंगल में उन्हें पर्याप्त शिकार आसानी से मिल रहा है। कई बार पैंथरों को कोटा-रावतभाटा रोड पर और चंबल नदी की सफारी के दौरान भी देखा जा चुका है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति पर्यावरण के लिए सकारात्मक संकेत है।

#CityStates #Kota #Rajasthan #KotaNews #MukundraHillsTigerReserve #CollisionBetweenPantherAndCattle #कोटा #मुकुंदराहिल्सटाइगररिजर्व #पैंथरऔरमवेशीकेबीचटक्कर #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पैंथर से बचने के लिए बैल का संघर्ष, जबड़े से खुद को बचाकर भागा; वीडियो #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaNews #MukundraHillsTigerReserve #CollisionBetweenPantherAndCattle #कोटा #मुकुंदराहिल्सटाइगररिजर्व #पैंथरऔरमवेशीकेबीचटक्कर #VaranasiLiveNews