कोरबा: वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ पुलिस ने मनाई दीपावली, उपहार देकर साथ में किया भोजन और फोड़े पटाखे
कोरबा में पुलिस अधिकारियों ने सर्वमंगला मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में दीपावली मनाई। सीएसपी विमल पाठक, टीआई युवराज तिवारी और एएसआई विभव तिवारी ने वृद्धजनों को उपहार बांटे और उनके साथ भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनकी कुशलक्षेप जानी। सीएसपी ने वृद्धाश्रम संचालक को निर्देश दिए कि वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह कार्यक्रम वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आयोजित किया गया था। पुलिस की टीम जब वृद्ध आश्रम पहुंची उसके बाद बुजुर्गों से मिलकर पहले उनसे बातचीत करते हुए पहले दीपावली कैसे मनाया जाता था और अभी किस तरह दीपावली मनाते हैं इन पर चर्चा हुई और बुजुर्गों ने अपने अनुभव शेयर किया। पुलिस परिवार बुजुर्गों के साथ पहले भोजन किया उसके बाद पटाखे फोड़ और उन्हें उपहार स्वरूप गिफ्ट दे कर आशीर्वाद लिया।
#CityStates #Korba #Chhattisgarh #Diwali2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:38 IST
कोरबा: वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ पुलिस ने मनाई दीपावली, उपहार देकर साथ में किया भोजन और फोड़े पटाखे #CityStates #Korba #Chhattisgarh #Diwali2025 #VaranasiLiveNews
