Chana Saag Recipe: सरसों का साग नहीं, इस विधि से झटपट तैयार करें चने का साग

How to Prepare Chana Saag At Home: सर्दियों में लोगों को सरसों का साग बेहद पसंद आता है। पर, अगर आप हर बार वही पारंपरिक स्वाद चखते-चखते बोर हो चुके हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें. हम बात कर रहे हैं चने के साग की। जिसे बनाने में न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो सर्द मौसम में शरीर को गर्माहट और ताकत देता है। ये साग घर पर बहुत ही आसानी से बन जाता है और इसके लिए किसी खास सामग्री की जरूरत भी नहीं होती। इसकी खुशबू, बनावट और देसी तड़का इसे बेहद खास बना देता है। चाहे रोटी के साथ खाएं या मक्के की रोटी के साथ, इसका स्वाद हर बार मन मोह लेता है। तो अगर आप कुछ हटकर, पौष्टिक और स्वादिष्ट सर्दियों का व्यंजन बनाना चाहते हैं, तो चने का साग जरूर आजमाएं। यहां आपको उसकी आसान विधि बताने जा रहे हैं।

#Food #National #KitchenTips #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chana Saag Recipe: सरसों का साग नहीं, इस विधि से झटपट तैयार करें चने का साग #Food #National #KitchenTips #VaranasiLiveNews