Alwar News: किशनगढ़बास में कार से मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के किशनगढ़बास बाईपास पर खड़ी कार में युवक का शव मिलने के सनसनीखेज मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मृतक की पहचान जाटोली (पटौदी, गुरुग्राम) निवासी 38 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। मृतक के भाई संदीप द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार दीपक 18 दिसंबर को अपनी कार लेकर घर से निकला था। उसके साथ गांव के ही दो युवक अरुण और देशराज मौजूद थे, जिन्होंने कार किराए पर ली थी। देर रात तक दीपक के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया लेकिन आरोप है कि उस समय गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई। 22 दिसंबर को किशनगढ़बास पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि दीपक का शव उसकी ही कार में किशनगढ़बास बाईपास पर खड़ा मिला है। यह खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें:अलवर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई:तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी, 50 लाख की टैक्स चोरी उजागर परिजनों का आरोप है कि दीपक के साथ गए दोनों युवकों ने ही साजिश के तहत उसकी हत्या की है। मृतक के भाई संदीप का कहना है कि 22 दिसंबर को उन्हें एफआईआर दर्ज होने का आधिकारिक संदेश प्राप्त हुआ। दीपक अपने पीछे 13 वर्षीय पुत्र और 11 वर्षीय पुत्री को छोड़ गए हैं, जिससे पूरे परिवार में मातम का माहौल है। किशनगढ़बास पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार परिवादी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। एसएचओ बनवारीलाल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर किया जाएगा। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
#CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #Khairthal-tijara #Kishangarhbas #BodyFoundInCar #MurderCharge #KishangarhbasPolice #MurderUnderConspiracy #GurugramPolice #Sho #Post-mortem #SuspiciousDeath #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 05:33 IST
Alwar News: किशनगढ़बास में कार से मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो के खिलाफ मामला दर्ज #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #Khairthal-tijara #Kishangarhbas #BodyFoundInCar #MurderCharge #KishangarhbasPolice #MurderUnderConspiracy #GurugramPolice #Sho #Post-mortem #SuspiciousDeath #VaranasiLiveNews
