Meerut News: कौन बनेगा सीआर प्रतियोगिता में खुशी और तुषार रहे अव्वल
मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित एस्ट्रोन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विभिन्न कोर्सों में क्लास रिप्रेजेंटेटिव चुनने के लिए कौन बनेगा सीआर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाद-विवाद, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक, नैतिक और शिष्टाचार जैसे मुद्दों पर आधारित प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बीबीए से तुषार और खुशी, बीसीए से शुभ और निशा, बीकाम से दीपाली और निशा और बीए से दीपक और शगुन को प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया। संचालन डॉ. प्रीति शेट्टी ने किया। सभी को अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। संवाद
#KhushiAndTusharCameFirstInThe'WhoWillBeTheCR'Competition. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:17 IST
Meerut News: कौन बनेगा सीआर प्रतियोगिता में खुशी और तुषार रहे अव्वल #KhushiAndTusharCameFirstInThe'WhoWillBeTheCR'Competition. #VaranasiLiveNews
