Baghpat News: उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा खेकड़ा के चिकित्सक का मामला

खेकड़ा। सीएचसी पर तैनात चिकित्सक द्वारा कंप्यूटर आपरेटर को गाली देने का मामला लखनऊ पहुंच गया है। पीड़ित के पिता ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को शिकायती पत्र देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपमुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया है।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का 28 दिसंबर को बागपत का दौरा है। इससे पूर्व खेकड़ा सीएचसी के संविदा कर्मी कंप्यूटर आपरेटर सचिन शर्मा के पिता रविदत्त शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर उनको गालीबाज चिकित्सक के बारे में एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में सीएचसी खेकड़ा के पूर्व प्रभारी चिकित्सक को प्रमोशन दिए जाने और पीड़ित कंप्यूटर ऑपरेटर को नौकरी से हटाए जाने की पूरी जानकारी दी है। पीड़ित कर्मचारी सचिन शर्मा के पिता ने उनसे न्याय की गुहार लगाई है। सचिन शर्मा के पिता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

#Khekra'sDoctor'sCaseReachedTheDeputyChiefMinister #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा खेकड़ा के चिकित्सक का मामला #Khekra'sDoctor'sCaseReachedTheDeputyChiefMinister #VaranasiLiveNews