Gurugram News: खेड़ला फुटबॉल क्लब ने एयरफोर्स दिल्ली को 3-1 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। 10 दिसंबर को खेड़ला फुटबाल मैदान पर खेड़ला फुटबॉल क्लब और एयरफोर्स दिल्ली के बीच फुटबॉल का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में घरेलू टीम खेड़ला फुटबॉल क्लब ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एयरफोर्स दिल्ली की टीम को 3-1 से पराजित किया।मैच की शुरुआत से ही खेड़ला टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में दो गोल कर अपनी बढ़त कायम कर ली। दूसरे हाफ में एयरफोर्स दिल्ली ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सिर्फ एक गोल ही कर सकी। अंत में खेड़ला क्लब ने एक और गोल कर जीत सुनिश्चित की।खेड़ला टीम के कोच राजकुमार ने मैच के बाद कहा की एयरफोर्स दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमारी तैयारी और रणनीति काम आई। खिलाड़ियों ने मैदान पर अनुशासन और जोश के साथ खेल दिखाया। हम आगे भी इसी उत्साह और मेहनत के साथ खेलेंगे और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे।
#KhedlaFootballClubBeatAirForceDelhi3-1 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:24 IST
Gurugram News: खेड़ला फुटबॉल क्लब ने एयरफोर्स दिल्ली को 3-1 से हराया #KhedlaFootballClubBeatAirForceDelhi3-1 #VaranasiLiveNews
