Hamirpur (Himachal) News: वार्षिक समारोह में नवाजे खरवाड़ स्कूल के मेधावी

प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेबच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों को सजग रहना होगा : अतुलसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शिशुपाल और स्टाफ ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अतुल कड़ोहता ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज और खरवाड़ में सीबीएसई की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। करहा में डे-बोर्डिंग स्कूल का कार्य प्रगति पर है। इससे आने वाले समय में क्षेत्र के बच्चों का आधुनिक शिक्षा के साथ प्रतियोगात्मक शिक्षा मिलेगी।उन्होंने बताया कि आज बच्चे और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। इसके लिए अभिभावकों को सजग रहना होगा। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य शिशु पाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सुशीला शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

#KharwadSchool'sMeritoriousStudentsWereHonoredInTheAnnualFunction. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: वार्षिक समारोह में नवाजे खरवाड़ स्कूल के मेधावी #KharwadSchool'sMeritoriousStudentsWereHonoredInTheAnnualFunction. #VaranasiLiveNews