Kharmas 2025: खरमास में क्या करें और क्या नहीं? जानें इस दौरान दान का महत्व
Kharmas December 2025: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार खरमास वह अवधि होती है, जब शुभ कार्यों पर रोक मानी जाती है। हालांकि पूजा-पाठ, दान और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी इस समय की जा सकती है। पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर 2025 की रात 10:19 बजे सूर्य वृश्चिक से निकलकर बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेगा और यह स्थिति 14 जनवरी 2026 तक बनी रहेगी। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा। इसी एक माह के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक काम रोक दिए जाते हैं। खरमास के दिनों जप, दान, नदी स्नान और तीर्थयात्रा शुभ मानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि खरमास के दिनों में क्या करना चाहिए क्या नहीं। Ekadashi 2026:जानें यज्ञ से भी अधिक फलदायी एकादशी व्रत की तिथियां, साल 2026 कब-कब पड़ेंगी 2026 Purnima Date:साल 2026 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, यहां देखें पूरी लिस्ट
#Religion #National #Predictions #Kharmas #LordSurya #Kharmas2025 #Kharmas2026 #KharmasSignificance #KharmasRituals #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 16:16 IST
Kharmas 2025: खरमास में क्या करें और क्या नहीं? जानें इस दौरान दान का महत्व #Religion #National #Predictions #Kharmas #LordSurya #Kharmas2025 #Kharmas2026 #KharmasSignificance #KharmasRituals #VaranasiLiveNews
