Kharmas 2025: 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, मांगलिक कार्यों पर रहेगा विराम, जानें फिर कब होगी शुरुआत

Kharmas 2025: भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास लग जाता है। 16 दिसंबर 2025 को प्रातः काल 04 बजकर 26 मिनट पर भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास लग जाएगा। खरमास की अवधि पूरे एक महीने की होगी। 14 जनवरी 2026 मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की अवधि समाप्त होगी। खरमास का प्रारंभ 16 दिसंबर मंगलवार को प्रातः काल 4 बजकर 26 मिनट पर भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही आरंभ हो रहा है। इससे आगामी 14 जनवरी तक के लिए मांगलिक कार्य थम जाएंगे। Astro Tips:ठप चल रहा है करियर दोबारा पटरी पर लाने के लिए करें ये आसान उपाय, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते Mantra For Study:पढ़ाई में नहीं लगता मन, तो करें इन सरल मंत्रों का जाप, विद्यार्थियों के लिए है बेहद चमत्कारी

#Religion #Predictions #National #ShukraAsta2026January #Kharmas2025 #Kharmas2025KabSeHai #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kharmas 2025: 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, मांगलिक कार्यों पर रहेगा विराम, जानें फिर कब होगी शुरुआत #Religion #Predictions #National #ShukraAsta2026January #Kharmas2025 #Kharmas2025KabSeHai #VaranasiLiveNews