Chamba News: खज्जियार-पंजियारा मार्ग दो माह बाद बहाल
खज्जियार (चंबा)। दो माह के बाद खज्जियार-पंजियारा मार्ग खुलने से लोगों को राहत मिली है। बरसात के मौसम में भूस्खलन होने से मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था। स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को पगडंडी से आवाजाही करनी पड़ रही थी, जो कि काफी जोखिम भरा था। ऐसे में लोग स्थानीय विधायक और प्रशासन से इस मार्ग को बहाल करवाने की मांग कर रहे थे। लोगों की समस्या को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित हुई। अब प्रशासन हरकत में आया। मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। इसके चलते यह मार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बहाल हो चुका है। स्थानीय निवासी विशाल, सुनील कुमार, हंसराज, केवल, चुनी लाल, योगराज, मनीष कुमार और सुरेंद्र ने बताया कि खज्जियार से पंजियार जाने वाला साढ़े तीन किलोमीटर मार्ग बरसात में बंद हो गया था। इसके बाद झील मैदान में घुड़सवारी करवाने वाले लोग अपने घोड़ों को घर से वहां नहीं ला पा रहे थे। इससे उनके रोजगार पर भी असर पड़ रहा था। अब मार्ग बहाल होने से सभी लोगों को आने-जाने में वाहन की सुविधा प्राप्त हो रही है।
#ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:54 IST
Chamba News: खज्जियार-पंजियारा मार्ग दो माह बाद बहाल #ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
