Kangra News: मलोट बीट में फिर कटे खैर के पेड़
डमटाल (कांगड़ा)। वन विभाग की मलोट बीट में खैर के पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले हुए भारी कटान का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि माफिया ने एक बार फिर आधा दर्जन हरे-भरे खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी है।हैरानी की बात यह है कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले लगभग दो दर्जन खैर के पेड़ काटे गए थे, लेकिन विभाग की सुस्ती के कारण माफिया के हौसले बुलंद हैं। वर्तमान में जंगल के भीतर केवल पेड़ों के ठूंठ ही नजर आ रहे हैं, जो अवैध कटान की गवाही दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब तक एक भी आरोपी को पकड़ने या पहचान करने में नाकाम रहे हैं, जिससे विभाग की गश्त और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।उधरर, वन मंडल अधिकारी नूरपुर संदीप कोहली ने कहा कि मलोट बीट में हुए अवैध कटान को लेकर परिक्षेत्र अधिकारी से बात की गई है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संवाद
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:48 IST
Kangra News: मलोट बीट में फिर कटे खैर के पेड़ #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
