Lucknow News: केजीएमयू में नॉन पीजी जेआर की नियुिक्त का साक्षात्कार 8 दिसंबर को
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री विभाग में नॉन पीजी जेआर पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 8 दिसंबर को होंगे। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को छह दिसंबर तक आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ कमेटी हाल में दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए फीस भी देनी होगी। इसके तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये और अन्य को तीन हजार रुपये चुकाने होंगे।
#Job #KGMU #Dental #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:24 IST
Lucknow News: केजीएमयू में नॉन पीजी जेआर की नियुिक्त का साक्षात्कार 8 दिसंबर को #Job #KGMU #Dental #VaranasiLiveNews
