Ketu Gochar 2026 Rashifal: जनवरी 2026 में केतु का बड़ा गोचर, साल की शुरुआत में 3 राशियों पर होगी धन की बरसात
Ketu Gochar 2026: नए साल 2026 की शुरुआत कई बड़े ज्योतिषीय बदलावों के साथ होने जा रही है, लेकिन इनमें सबसे रहस्यमय और असरदार भूमिका केतु ग्रह की मानी जा रही है। केतु को छाया ग्रह कहा जाता है—जो दिखता नहीं, पर असर गहराई तक छोड़ता है। यह ग्रह व्यक्ति को भौतिक इच्छाओं से हटाकर आत्मचिंतन, वैराग्य और जीवन के गूढ़ सत्यों की ओर ले जाता है। साथ ही केतु अचानक घटने वाली घटनाओं का भी कारक माना जाता है, इसलिए इसके गोचर को हमेशा विशेष ध्यान से देखा जाता है। Mulank 5 Love Life:पार्टनर के साथ एडवेंचर चाहते हैं मूलांक 5 के लोग, रिलेशनशिप में नहीं पसंद रोक-टोक द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय पद से निकलकर प्रथम पद में प्रवेश करेगा और मार्च 2026 तक इसी स्थिति में रहेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से यह परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान केतु की ऊर्जा अधिक प्रभावशाली हो जाती है। इस गोचर के प्रभाव से जहां कुछ लोगों के अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लगेगा, वहीं बिगड़े रिश्तों में सुधार और धन से जुड़े नए अवसर भी बन सकते हैं। 2026 Lucky Mulank:इन मूलांक के जातकों के लिए लकी रहेगा साल 2026, चमक उठेगी किस्मत
#Astrology #National #KetuTransitJanuary2026 #KetuGochar2026 #KetuTransitEffects #KetuTransitEffectsOnZodiacSign #LuckyZodiacSigns2026 #AstrologyPredictions2026 #KetuTransitAstrology #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:13 IST
Ketu Gochar 2026 Rashifal: जनवरी 2026 में केतु का बड़ा गोचर, साल की शुरुआत में 3 राशियों पर होगी धन की बरसात #Astrology #National #KetuTransitJanuary2026 #KetuGochar2026 #KetuTransitEffects #KetuTransitEffectsOnZodiacSign #LuckyZodiacSigns2026 #AstrologyPredictions2026 #KetuTransitAstrology #VaranasiLiveNews
