केरल निकाय चुनाव परिणाम विश्लेषण: तिरुवनंतपुरम में पहली बार खिला कमल, यूडीएफ को हुआ फायदा; एलडीएफ को लगा झटका

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों ने राज्य की राजनीति में बड़ा संदेश दिया है। कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए मनोबल बढ़ाया है, वहीं सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को करारा झटका लगा है। सबसे अहम बात यह रही कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए ने राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा जमाकर 45 साल पुराने वाम किले में सेंध लगा दी। 2026 विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संकेत स्थानीय निकाय चुनावों को 2026 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में यूडीएफ की यह जीत उसके लिए बड़ा संबल मानी जा रही है। चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में एनडीए की जीत को केरल की राजनीति का टर्निंग प्वाइंट करार दिया। तिरुवनंतपुरम में बदला सियासी नक्शा भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 50 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए सीपीआई (एम) के दशकों पुराने वर्चस्व को खत्म कर दिया। इस जीत के साथ केरल में भाजपा के पहले मेयर बनने की संभावना भी प्रबल हो गई है। राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी रह चुकीं 64 वर्षीय आर. श्रीलेखा का नाम मेयर पद के लिए चर्चा में है। ये भी पढ़ें:-केरल निकाय चुनाव:अपने गढ़ में कांग्रेस की हार पर शशि थरूर ने भाजपा को दी बधाई; क्या बदल रही है सियासी

#IndiaNews #National #KeralaLocalBodyPolls #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केरल निकाय चुनाव परिणाम विश्लेषण: तिरुवनंतपुरम में पहली बार खिला कमल, यूडीएफ को हुआ फायदा; एलडीएफ को लगा झटका #IndiaNews #National #KeralaLocalBodyPolls #VaranasiLiveNews