केरल निकाय चुनाव: LDF को नुकसान क्या सबरीमाला मुद्दे का असर? उद्योग मंत्री बोले-सभी कारणों की होगी जांच

केरल में एक दिन पहले यानी 13 दिसंबर को जारी हुए स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बड़ा नुकसान हुआ है। छह नगर निगमों में से चार पर कांग्रेस के गठबंधन वाले यूडीएफ ने जीत दर्ज की, जबकि एक-एक नगर निगम एलडीएफ और एनडीएफ के पक्ष में आया। वहीं 86 नगर पालिकाओं में से 54 पर यूडीएफ को विजय हासिल हुई तो 28 पर एलडीएफ सीमित रहा और एनडीए ने दो नगर पालिकाओं में जीत दर्ज की। ऐसे में अब केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने रविवार (14 दिसंबर) को कहा कि एलडीएफ स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रदर्शन पर सबरीमाला मुद्दे के असर सहित सभी कारकों की जांच करेगा। उद्योग मंत्री पी. राजीव ने अपने बयान में कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) स्थानीय निकाय चुनावों में मिली हार के पीछे सभी कारणों की गंभीरता से जांच करेगा, जिसमें सबरीमाला मुद्दे का असर भी शामिल है। मंत्री ने स्वीकार किया कि 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों की तुलना में इस बार एलडीएफ को सभी स्तरों पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जिसमें पूछा गया था कि क्या सबरीमाला सोना चोरी मामला और इस मामले में CPI(M) के एक नेता की गिरफ्तारी से वाम मोर्चे को नुकसान हुआ, जिस पर जवाब देते हुए पी. राजीव ने कहा कि इस मुद्दे को उस नजरिए से नहीं देखा जा सकता।उन्होंने कहा कि विपक्ष ने विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने का समर्थन नहीं किया था। उन्होंने कहा किहमने केरल विधानसभा में साफ किया था कि इस मामले की जांच केरल हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी कर रही है और उसे पूरी स्वतंत्रता दी गई है। हमने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आरोपी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा।” राजीव ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और CBI जांच की मांग की, जबकि अब वही विपक्ष एसआईटी जांच का समर्थन कर रहा है।

#IndiaNews #केरलनिकायचुनाव #KeralaLocalBodyElections #KeralaPolitics #Ldf #PinarayiVijayan #KeralaIndustriesMinister #SabarimalaGoldIssue #SabarimalaIssue #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केरल निकाय चुनाव: LDF को नुकसान क्या सबरीमाला मुद्दे का असर? उद्योग मंत्री बोले-सभी कारणों की होगी जांच #IndiaNews #केरलनिकायचुनाव #KeralaLocalBodyElections #KeralaPolitics #Ldf #PinarayiVijayan #KeralaIndustriesMinister #SabarimalaGoldIssue #SabarimalaIssue #VaranasiLiveNews