Chandigarh News: केजरीवाल बोले- मैं दिल्ली से सबको देख रहा, टिकट के लिए चमची की जरूरत नहीं

-पंजाब में युद्ध नशे के विरुद्ध की तर्ज पर अब गैंगस्टरों पर होगा प्रहार-पंजाब में गुंडागर्दी और अपराध के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा--संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब की राजनीति में निर्णायक बदलाव का दावा करते हुए राज्य में गुंडागर्दी और अपराध पर सख्त कदम उठाने का एलान किया। वहीं, केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं दिल्ली से बैठकर देख रहा हूं कि पंजाब में कौन क्या कर रहा है। किसी को टिकट के लिए चमचागिरी की जरूरत नहीं है। जो जनता के काम करेगा, उसे हम टिकट देंगे। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि यदि वे अहंकार में आकर भ्रष्टाचार करने लगे तो उनका राजनीतिक कॅरिअर खत्म हो जाएगा।वीरवार को लुधियाना में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में जीत हासिल करने वाले पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान केजरीवाल ने पंजाब में नशे और गैंगस्टरों के खिलाफ जारी सरकार की योजनाओं पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, हमने नशे के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की है, और अब गैंगस्टरों के खिलाफ भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। केजरीवाल ने पंजाब में हालिया पंचायत चुनावों की ओर इशारा करते हुए कहा, हमने 70 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतीं, जो यह साबित करता है कि जनता ने काम की राजनीति को चुना है। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रहे, और इसमें सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की खराब वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए ईमानदारी से काम किया है। पंजाब में मुफ्त बिजली योजना, पुराने बिजली बिलों की माफी और समय पर वेतन भुगतान जैसी योजनाएं इस शासन का हिस्सा हैं। केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, जैसे हमने नशे के खिलाफ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए निर्णायक लड़ाई लड़ी, वैसे ही अब गैंगस्टरों के खिलाफ भी एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी उपस्थित थे।-------------------मान बोले- डायनासोर के लिए मैं अकेला ही काफी हूंबैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी बातें रखीं और कहा, 2027 में पंजाब विधानसभा में कई नए चेहरे होंगे, जो आप पार्टी से चुनकर आएंगे। अकाली दल के नेताओं के खिलाफ तंज करते हुए उन्होंने कहा कि डायनासोर के लिए मैं अकेला ही काफी हूं। उन्होंने पंजाब के लोगों से आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ने उनके हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने राज्य के सबसे महत्वपूर्ण संस्थान श्री अकाल तख्त साहिब को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण सिख के रूप में तख्त साहिब के समक्ष प्रस्तुत होंगे और वहां से मिलने वाले सभी आदेशों को मानेंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पूरी कार्यवाही पारदर्शिता से की जाए और उनका सीधा प्रसारण किया जाए।

#KejriwalSaid #"IAmWatchingEveryoneFromDelhi;YouDon'tNeedToBeASycophantToGetATicket." #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: केजरीवाल बोले- मैं दिल्ली से सबको देख रहा, टिकट के लिए चमची की जरूरत नहीं #KejriwalSaid #"IAmWatchingEveryoneFromDelhi;YouDon'tNeedToBeASycophantToGetATicket." #VaranasiLiveNews