Kedarnath Yatra : धाम में टोकन से प्रति घंटे 1400 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, लाइन में 15 मिनट पहले लगना होगा
इस बार, केदारनाथ में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत प्रति घंटे 1400 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे। मौसम और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। कपाटोद्घाटन से ही टोकन वितरण के लिए संगम पर दस काउंटर स्थापित किए जाएंगे। Kedarnath Yatra:अंतिम पड़ाव पर पहुंची बाबा केदार की डोली, 108 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा मंदिर बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार न लगे और भक्तों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए इस बार पहले दिन से ही टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रशासन और पुलिस ने पर्यटन विभाग को टोकन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है।
#CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #KedarnathYatra2025 #KedarnathYatra #Kedarnath #CharDhamYatra #ChardhamYatra2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 23:41 IST
Kedarnath Yatra : धाम में टोकन से प्रति घंटे 1400 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, लाइन में 15 मिनट पहले लगना होगा #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #KedarnathYatra2025 #KedarnathYatra #Kedarnath #CharDhamYatra #ChardhamYatra2025 #VaranasiLiveNews
