कज्जाकपुरा ओवरब्रिज: लगेगा डेलीनेटर, चार साइनेज भी लगाएगा PWD, पैदल वालों को मिलेगी सहूलियत; जानें खास
कज्जाकपुरा ओवरब्रिज पर डिवाइडर के बीच में डेलीनेटर लगाया जाएगा, जिससे पैदल चलने वालों की आवाजाही सुगम होगी। पैदल और दोपहिया वाहनों के गलत दिशा में चलने से जाम की समस्या हो रही है, जिसे इससे काफी हद तक कम किया जा सकेगा। इसके साथ ही चार नए साइनेज भी लगाए जाएंगे। सोमवार को एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आदमपुर थाना के साथ कज्जाकपुरा ओवरब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के आसपास निरीक्षण किया। अंशुमान मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी को डिवाइडर के बीच डेलीनेटर लगाने के लिए कहा गया है, ताकि पैदल चलने वालों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पैदल और बाइक सवार दोनों ही गलत दिशा में चल रहे थे, जिससे लंबा जाम लग रहा था। इसके समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी को साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुगलसराय, नमो घाट और राजघाट की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए साइनेज लगाए जाएंगे। साथ ही नमो घाट से ओवरब्रिज पर लौटने वाले लोगों के लिए यूटर्न के लिए दूरी के अनुसार चार जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम को रेलवे लाइन पार करने के बाद बायीं तरफ मुड़ने के लिए लेन बनाने, सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने और पेड़ों की छंटाई कराने का भी निर्देश दिया गया है।
#CityStates #Varanasi #KazzakpuraOverBridge #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 22:52 IST
कज्जाकपुरा ओवरब्रिज: लगेगा डेलीनेटर, चार साइनेज भी लगाएगा PWD, पैदल वालों को मिलेगी सहूलियत; जानें खास #CityStates #Varanasi #KazzakpuraOverBridge #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
