Kaushambi : करंट लगने से तीर्थ पुरोहित सगे भाई झुलसे, एक की मौत, मचा कोहराम

कड़ा धाम कस्बे में करंट की चपेट में आने से तीर्थ पुरोहित सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल ले जाने पर एक भाई को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कड़ा धाम कस्बे में सोमवार की सुबह नौ बजे नलकूप में उतर रहे करंट की चपेट में आकर छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। शीतला नगर मोहल्ला निवासी बम भोला पंडा के बड़े बेटे अमित पंडा सुबह नहाने के लिए नलकूप चलाने गए। करंट लगने से वह झुलसने लगे। यह देखकर उनके छोटे भाई छोटू पंडा बचाव करने लगे तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। यह देखकर परिजन नलकूप का वायर काटकर दोनों को तत्काल अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने छोटू पंडा को मृत घोषित कर दिया। अमित का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिवार में रोना पीटना मचाहुआ है।

#CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #CrimeNews #MaaSheetlaDham #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : करंट लगने से तीर्थ पुरोहित सगे भाई झुलसे, एक की मौत, मचा कोहराम #CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #CrimeNews #MaaSheetlaDham #VaranasiLiveNews