जया बच्चन को लेकर अमिताभ से कार्तिक ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर दंग रह गए बिग बी; अनन्या ने भी जमकर की मस्ती
टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हर सीजन में ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा पैकेज लेकर आता है। शो में जब फिल्मी सितारे पहुंचते हैं, तो माहौल और भी दिलचस्प हो जाता है। आने वाले एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, जब बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हॉट सीट पर बैठकर न सिर्फ गेम खेलेंगे, बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती भी करेंगे। कार्तिक ने अमिताभ से पूछा पर्सनल सवाल यह खास एपिसोड कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन से जुड़ा है। शो के प्रोमो में दोनों सितारे बिग बी के साथ खुलकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान माहौल उस वक्त और मजेदार हो गया, जब कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन से उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया। View this post on Instagram A post shared by Sony LIV (@sonylivindia) कार्तिक ने बड़े ही बेबाक अंदाज में अमिताभ बच्चन से पूछ डाला कि क्या जया बच्चन को उनके मोबाइल फोन का पासवर्ड पता है। यह सवाल सुनते ही बिग बी पहले तो हंस पड़े और फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया, जिसे सुनकर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा। जया बच्चन को लेकर कार्तिक ने किया सवाल मस्ती का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन जया जी से छुपकर कुछ खाने-पीने की चीजें खाते हैं। इस पर भी बिग बी का रिएक्शन देखने लायक था। हंसी-मजाक के इस दौर ने शो को और भी एंटरटेनिंग बना दिया। इसी बीच, शो में एक दिलचस्प पल तब आया जब अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ अपने आइकॉनिक गाने जुम्मा-चुम्मा पर थिरकते नजर आए। दर्शकों के लिए यह पल किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इसके अलावा कार्तिक और अनन्या ने बिग बी को आजकल युवाओं में पॉपुलर कोरियन हार्ट जेस्चर भी सिखाया, जिसे बनाते हुए अमिताभ बच्चन बेहद क्यूट लगे। अनन्या ने बिग बी को सिखाई जेन जी भाषा वहीं अनन्या पांडे ने बिग बी को जेन जी भाषा भी सिखाई। उन्होंने अमिताभ बच्चन को ड्रिप, ओओटीडी और नो कैप जैसे शब्दों के मतलब समझाए। इन शब्दों को सुनकर बिग बी का रिएक्शन काफी मजेदार रहा और उन्होंने अपने अंदाज में इनका अर्थ समझने की कोशिश की, जिससे सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। कब रिलीज हो रही फिल्म काम की बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आने वाले हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को समीर संजय विद्वांस ने डायरेक्ट किया है और इसके निर्माता खुद कार्तिक आर्यन हैं। वहीं, कार्तिक के पास आने वाले समय में कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
#Television #National #KaunBanegaCrorepati #कौनबनेगाकरोड़पति #Kbc17 #KartikAaryan #कार्तिकआर्यन #AnanyaPanday #अनन्यापांडे #AmitabhBachchan #अमिताभबच्चन #BigB #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 09:42 IST
जया बच्चन को लेकर अमिताभ से कार्तिक ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर दंग रह गए बिग बी; अनन्या ने भी जमकर की मस्ती #Television #National #KaunBanegaCrorepati #कौनबनेगाकरोड़पति #Kbc17 #KartikAaryan #कार्तिकआर्यन #AnanyaPanday #अनन्यापांडे #AmitabhBachchan #अमिताभबच्चन #BigB #VaranasiLiveNews
