Mandi News: कौल सिंह ने जनता की सुनी समस्याएं
पधर (मंडी)। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर जनसरोकारों के मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं। कौल सिंह ठाकुर ने चौहारघाटी में तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान चलाकर 11 पंचायतों के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।कौल सिंह ठाकुर ने गांव-गांव जाकर जनता की नब्ज टटोली। ग्रामीणों ने शिक्षा और परिवहन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापकों की कमी बनी हुई है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के कई रूट बंद किए जाने से लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों पर कौल सिंह ठाकुर ने शीघ्र ही प्रदेश सरकार और संबंधित विभागों के मंत्रियों के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता की आवाज उठाना उनका नैतिक दायित्व है। संवाद
#KaulSinghListenedToTheProblemsOfThePeople. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 17:05 IST
Mandi News: कौल सिंह ने जनता की सुनी समस्याएं #KaulSinghListenedToTheProblemsOfThePeople. #VaranasiLiveNews
