बरेली कटरी कांड: दूसरे पक्ष का मुख्य आरोपी परमवीर भूमाफिया घोषित, पासपोर्ट जब्त करने की तैयारी

बरेली के कटरी कांड में दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपी परमवीर सिंह को डीएम ने भूमाफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त करने के लिए लिखापढ़ी शुरू की है, ताकि जेल से छूटने पर वह विदेश न भाग सके। बता दें कि फरीदपुर के गांव गोविंदपुर में 11 जनवरी को जमीन पर कब्जे को लेकर सुरेश प्रधान और परमवीर सिंह के पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। फरीदपुर कोतवाली में परमवीर सिंह पर हत्या, हत्या की कोशिश व बलवा समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस परमवीर के पासपोर्ट को जब्त कराने के लिए रिपोर्ट बनाकर पासपोर्ट कार्यालय भेजेगी। छेड़छाड़-दुष्कर्म के भी दर्ज हैं मुकदमे कटरी कांड से पहले फरीदपुर में परमवीर के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म जैसी धाराओं के सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। इन सभी मामलों में पुलिस विवेचना कर रही है। सूत्र बताते हैं कि एससीएसटी एक्ट का मुकदमा छोड़कर अन्य सभी मुकदमों में फरीदपुर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। एससीएसटी एक्ट के मुकदमे की विवेचना सीओ कर रहे हैं। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि परमवीर सिंह ने गलत तरीके से आर्थिक लाभ कमाने के लिए सरकारी व निजी जमीन पर कब्जा किया था। सरकारी जमीन खाली कराकर उस पर 53 लाख रुपये का जुर्माना डाला जा चुका है। अब उसे भूमाफिया घोषित किया गया है। उसकी गलत तरीके से अर्जित संपत्ति का जब्तीकरण किया जाएगा।

#CityStates #Bareilly #TripleMurder #LandMafia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली कटरी कांड: दूसरे पक्ष का मुख्य आरोपी परमवीर भूमाफिया घोषित, पासपोर्ट जब्त करने की तैयारी #CityStates #Bareilly #TripleMurder #LandMafia #VaranasiLiveNews