घाटी में चिल्ले कलां का असर: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, डल झील जमी, बर्फबारी की संभावना बनी
कश्मीर में भीषण शीत लहर के बीच सोमवार को रात का तापमान कुछ बढ़ा, हालांकि अभी भी शून्य से नीचे ही है। अधिकारियों ने बताया कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को कुछ राहत मिली है। श्रीनगर में रविवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन रात के माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक है। घाटी के कई जलाशयों और डल झील के कुछ हिस्सों में अब भी पानी जम गया है। इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुरुवार को रही, जब श्रीनगर में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम और गुलमर्ग जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में भी तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर इस समय चिल्ले कलां की चरम ठंड की समय में है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान रात का तापमान अक्सर शून्य से कई डिग्री नीचे गिरता है और बर्फबारी की संभावना अधिक रहती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क लेकिन बादलों वाला रहेगा।
#CityStates #Srinagar #KashmirWeather #KashmirCold #ChillaKalan #SrinagarTemperature #ColdWaveInTheValley #DalLakeFrozen #PulwamaCold #GulmargTemperature #PahalgamTemperature #JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:24 IST
घाटी में चिल्ले कलां का असर: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, डल झील जमी, बर्फबारी की संभावना बनी #CityStates #Srinagar #KashmirWeather #KashmirCold #ChillaKalan #SrinagarTemperature #ColdWaveInTheValley #DalLakeFrozen #PulwamaCold #GulmargTemperature #PahalgamTemperature #JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews
