काशी विद्यापीठ: 60% विद्यार्थियों को नए मिलेंगे हॉस्टल, 500 के रहने की क्षमता; पहले से रह रहे 200 छात्र
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभागवार नए नियमों पर 60 फीसदी छात्र और छात्राओं को हॉस्टल दिए जाएंगे। कुल 500 छात्रों के लिए हॉस्टल में रहने की व्यवस्था है। वहीं इस सत्र में ही 500 से ज्यादा नए छात्र और छात्राओं ने आवेदन कर दिया है। जबकि इन हॉस्टलों में 200 से ज्यादा छात्र और छात्रा पहले से ही रह रहे हैं। जिनकी अभी दो या चार सेमेस्टरों की पढ़ाई अभी बाकी है। ऐसे में अब इनमें से भी छात्रों की अंतिम मेरिट सूची तैयार कर हॉस्टलों के कमरों का आवंटन किया जाएगा। इस सत्र में हर एक विभाग से प्रवेश परीक्षा के अंक और 300 नए छात्र और छात्राओं को ही हॉस्टल मिल पाएगा। वर्तमान में काशी विद्यापीठ में तीन हॉस्टलों (एक महिला छात्रावास) को मिलाकर कुल 500 विद्यार्थियों के रहने की क्षमता है। इसमें तीनों को मिलाकर करीब 200 विद्यार्थी स्नातक दूसरे वर्ष, तीसरे वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष वाले हैं। करीब 300 कमरे ही पहले वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आवंटित होने के लिए तैयार हैं।
#CityStates #Varanasi #MahatmaGandhiKashiVidyapith #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 22:12 IST
काशी विद्यापीठ: 60% विद्यार्थियों को नए मिलेंगे हॉस्टल, 500 के रहने की क्षमता; पहले से रह रहे 200 छात्र #CityStates #Varanasi #MahatmaGandhiKashiVidyapith #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
