Varanasi: नए साल में काशीवासियों को मिलेगी फुलवरिया फोरलेन की सौगात, दूरी और समय की होगी बचत

नए साल में काशीवासियों को फुलवरिया फोरलेन की सौगात मिलेगी। इसका निर्माण कार्य 2023 में पूरा होगा। फुलवरिया फोरलेन में सबसे बड़ी बाधा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) थी। अब रेलवे बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद इस पर भी काम शुरू हो गया है। राजकीय सेतु निगम ने काम को गति देने के लिए फोरलेन के आठ पिलर की डिजाइन में बदलाव किया है, जिसमें चार पिलर के बेस में बदलाव का काम पूरा कर लिया गया है। शेष चार पर तेजी से काम चल रहा है। लहरतारा चौराहे के पार उतरने वाली दो लेन के लिए भी पिलर बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस परियोजना में बाधा बन रहे कुछ अतिक्रमण को भी हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। दरअसल, जेपी मेहता इंटर कॉलेज से लहरतारा के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क लहरतारा चौराहे से पहले ही समाप्त होनी थी। अब डिजाइन में परिवर्तन करके लहरतारा चौराहे के पार उतारा जा रहा है। इस परियोजना में चार निर्माण कार्य हैं। इसमें एक वरुणा नदी पर पुल, दो रेलवे ओवरब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण करना है।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: नए साल में काशीवासियों को मिलेगी फुलवरिया फोरलेन की सौगात, दूरी और समय की होगी बचत #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiHindiNews #VaranasiLiveNews