Karnataka: कर्नाटक के हुबली में दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार; पीड़िता सुरक्षित
कर्नाटक के हुबली में एक 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और इसके वीडियो व फोटो वायरल करने के आरोप में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, महिला की हालत स्थिर है और उसका चिकित्सीय परीक्षण जारी है। हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर न. शशिकुमार ने बताया कि यह घटना 9 जनवरी की रात 11.30 बजे से मध्यरात्रि के बीच हुई। महिला को कथित तौर पर अंबेडकर ग्राउंड से ऑटो-रिक्शा में ले जाया गया।कमिश्नर ने कहा दो आरोपियों ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया, शारीरिक संपर्क किया और कथित रूप से शराब पीने के लिए मजबूर किया। उन्होंने घटना के फोटो और वीडियो बनाए और फिर महिला को अंबेडकर ग्राउंड वापस छोड़ दिया। ये भी पढ़ें:-PM Modi:'सोमनाथ को तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी विरोधी ताकतें सक्रिय'; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें घटना की जानकारी तब मिली जब जनता के कुछ सदस्यों को फोटो और वीडियो प्राप्त हुए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाद में महिला को हुबली शहर में ढूंढा गया। कमिश्नर ने बताया कि महिला लगभग डेढ़ महीने पहले अपने पति से विवाद के कारण हुबली आई थी और शहर के विभिन्न मंदिरों के पास रह रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग व प्रसार के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान इस प्रकार की है: शिवानंद और गणेश- कथित दुष्कर्म के आरोपी प्रदीप-वीडियो और फोटो वायरल करने वाला तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद, पुराने हुबली के कुछ निवासियों ने कथित तौर पर शिवानंद और गणेश पर हमला किया और उनका मुंडन कर दिया। इसके बाद शिवानंद की शिकायत पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों के पास रहने वाली बेघर महिलाओं और बच्चों की पहचान कर उन्हें बचाव और पुनर्वास केंद्रों में रखा जाए। अन्य वीडियो:-
#IndiaNews #National #Hubballi #Karnataka #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:51 IST
Karnataka: कर्नाटक के हुबली में दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार; पीड़िता सुरक्षित #IndiaNews #National #Hubballi #Karnataka #VaranasiLiveNews
