Karnataka: कार्यभार संभालते ही एक्शन में DGP, जेलों में सख्ती; मोबाइल-सिम व नशीले पदार्थों पर तलाशी अभियान तेज
कर्नाटक की जेलों में प्रतिबंधित सामान पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य के डीजीपी (जेल एवं सुधार सेवाएं) आलोक कुमार ने बताया कि जेल परिसरों में चल रहे तलाशी अभियानों को और तेज कर दिया गया है, जिसके चलते बीते 36 घंटों में बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। डीजीपी आलोक कुमार के अनुसार, राज्यभर की जेलों में लगातार तलाशी ली जा रही है। इस दौरान कलबुर्गी जेल से 10 मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड, मंगलुरु जेल से छह मोबाइल, बल्लारी जेल से चार मोबाइल, जबकि शिवमोग्गा जेल से तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। ये भी पढ़ें:-US H-1B Visa Delay:अमेरिका में वीजा संकट गहराया, एच-1बी वीजा के लिए इंटरव्यू अक्तूबर तक टला उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जेलों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को हाल ही में पदोन्नति देकर डीजीपी, जेल एवं सुधार सेवाएं नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालने के बाद से ही उन्होंने जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इससे पहले भी विभिन्न जेलों से नशीले पदार्थ, चाकू और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की जा चुकी हैं। प्रशासन का मानना है कि इस सख्त अभियान से जेलों में अनुशासन कायम होगा और अंदर से संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो कुछ दिनों पहले ही बंगलूरू सेंट्रल जेल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसके बाद हंगामा हो गया था। दरअसल वीडियो में जेल में बंद कैदी पार्टी करते नजर आ रहे थे।वे शराब पी रहे थे, फल खा रहे थे और नाच-गाना भी कर रहे थे।इतना ही नहीं इससे पहले बंगलूरू सेंट्रल जेल का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें जेल में बंद आईएस के खूंखार आतंकी भी आराम से मोबाइल और टीवी देख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
#IndiaNews #National #Karnataka #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:56 IST
Karnataka: कार्यभार संभालते ही एक्शन में DGP, जेलों में सख्ती; मोबाइल-सिम व नशीले पदार्थों पर तलाशी अभियान तेज #IndiaNews #National #Karnataka #VaranasiLiveNews
