Karnataka: शख्स ने पत्नी के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की; अनबन की वजह अलग-अलग रह रहे थे दोनों

कर्नाटक में एक शख्स ने अलग रह रही पत्नी के घर के बाहर आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। वे लंबे से अलग-अलग ही रह रहे थे। पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी भी दे रखी है। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था वेस्ट बंगलूरू के डीसीपी एस. गिरीश ने बताया कि 39 वर्षीय कैब ड्राइवर मंजूनाथ ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के घर के बाहर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और वे अलग-अलग रह रहे थे। पत्नी नयना राज ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। घर के बाहर खड़ा होकर चिल्लाता था उन्होंने बताया कि मंजूनाथ पहले भी कई बार नयना राज के घर आया था और उससे तलाक न लेने की मिन्नतें कर रहा था। वह आगे से फिर कभी झगड़ा न करने का आश्वासन भी देता रहता था। वह उसके घर के बाहर खड़ा होकर चिल्लाता था। मंजूनाथ की मां ने बेटे की मौत पर संदेह जताया उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मंजूनाथ उसके घर गया तो नयना राज ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर मंजूनाथ रात 11 बजे उसके घर लौटा और कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। मंजूनाथ की मां ने अपने बेटे की मौत पर संदेह जताया है। मंजूनाथ और नयना राज के दो बेटे हैं। जांच जारी है।

#IndiaNews #National #CabDriverDiedBySuicide #EstrangedWifeHome #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: शख्स ने पत्नी के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की; अनबन की वजह अलग-अलग रह रहे थे दोनों #IndiaNews #National #CabDriverDiedBySuicide #EstrangedWifeHome #VaranasiLiveNews