कपसाड़ कांड: आरोपी पारस सोम को नाबालिग घोषित करने के लिए पिता ने कोर्ट में अर्जी दी, दिए ये प्रमाणपत्र
मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ गांव में मां सुनीता की हत्या और बेटी रूबी के अपहरण के मामले में जेल में बंद आरोपी पारस सोम को नाबालिग घोषित करने के लिए उसके पिता ने वकील के माध्यम से न्यायालय में अर्जी दायर की है। साक्ष्य के तौर पर हाईस्कूल मार्कशीट और आधार कार्ड पिता ने अदालत में साक्ष्य के रूप में पारस सोम की हाईस्कूल मार्कशीट और आधार कार्ड पेश किए हैं। आरोपी फिलहाल चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद है। अदालत में होगी सुनवाई अदालत इस अर्जी पर सुनवाई करेगी और तय करेगी कि पारस सोम को नाबालिग माना जाएगा या नहीं। कोर्ट द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद ही अंतिम फैसला होगा। इस मामले में आरोपी की उम्र और कानूनी प्रावधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
#CityStates #Meerut #कपसाड़कांड #पारससोम #नाबालिग #जेल #अदालत #जेलबंदआरोपी #रूबीअपहरण #सुनीताहत्या #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:34 IST
कपसाड़ कांड: आरोपी पारस सोम को नाबालिग घोषित करने के लिए पिता ने कोर्ट में अर्जी दी, दिए ये प्रमाणपत्र #CityStates #Meerut #कपसाड़कांड #पारससोम #नाबालिग #जेल #अदालत #जेलबंदआरोपी #रूबीअपहरण #सुनीताहत्या #VaranasiLiveNews
