हत्या व आत्महत्या: कपिल ने आखिरी बार पत्नी व दोस्त को कई बार किया फोन, किसी तरह के मानसिक दबाव में नहीं था

कपिल की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को पता चला है कि उन्होंने घटना से कुछ देर पहले अपनी पत्नी व एक दोस्त को कई बार फोन किया। बहनोई को भी कॉल की थी। उधर, पिता ने कहा कि कपिल आत्महत्या नही कर सकता। अचानक यह सब कैसे हुआ उन्हें भी समझ नहीं आ रहा। घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ऐसे में कपिल की रिवॉल्वर की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट घटना के खुलासे में अहम साबित हो सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहनोई रिक्की ने बताया कि कपिल ने गोली लगने से करीब आधा घंटे पहले पत्नी व भाटला गांव में अपने दोस्त के पास कई बार फोन किया। रिक्की को भी कॉल की थी। हालांकि क्या-क्या बातें हुईं, यह अभी सामने नही आया है। ऐसे में फोन की काल डिटेल से मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। कपिल के पिता भगत सिंह, ताऊ चंद्रशेखर, बहनोई रिक्की व ज्वैलर निखिल व राजू सोनी ने कहा कि कपिल खुशमिजाज था। वह सुसाइड नही कर सकता। पूरा परिवार साधन संपन्न है। कारोबार भी अच्छा चल रहा था। कोई कर्ज भी नहीं था। फिर वह क्यों आत्महत्या करेगा। लोहड़ी पर जल्दी घर जाने का था प्लान लोहड़ी के मद्देनजर कपिल को घर पर जल्दी जाना था। वह घर पर सुबह ही यह बात कहकर दुकान पर आए थे। लेकिन किसी को नहीं पता था कि अब वे कभी नहीं लौटेंगे। कपिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल हो गया। आस-पड़ोस में भी शोक छा गया। उनकी पत्नी, बेटा-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता भी गमजदा थे। परिवार में इकलौता बेटा होने के कारण सभी को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं। तिजोरी में थी रिवॉल्वर, पत्नी से चाबी लेकर गए थे कपिल पूछताछ में सामने आया कि रिवॉल्वर कपिल के नाम पर थी। वे इसे दुकान में ही तिजोरी में रखते थे, जबकि लाइसेंस व चाबी घर पर थी। कपिल सुबह पत्नी से तिजोरी की चाबी लेकर गए थे और कहा कि चंडीगढ़ जाना है, इसलिए असलहे की जरूरत पड़ेगी। मार्केट में शोक का माहौल घटना के बाद गांधी चौक मार्केट की दुकानें बंद रहीं। कारोबारियों ने इसे बेहद दुखद घटना बताया। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग भी मौके पर पहुंचे और दु:ख प्रकट किया। उन्होंने पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

#Crime #Hisar #Haryana #HaryanaCrimeBranch #HaryanaCrimeRate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हत्या व आत्महत्या: कपिल ने आखिरी बार पत्नी व दोस्त को कई बार किया फोन, किसी तरह के मानसिक दबाव में नहीं था #Crime #Hisar #Haryana #HaryanaCrimeBranch #HaryanaCrimeRate #VaranasiLiveNews