ऑस्कर में बढ़ीं भारत की उम्मीदें, अब कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट भी हुईं इस रेस में शामिल
इस बार ऑस्कर में भारत की उम्मीदें नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड पर टिकी हैं। होमबाउंड ऑस्कर में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गई फिल्म है। फिल्म अभी भी रेस में बनी हुई है। लेकिन अब भारत की दो और फिल्में भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई हैं। जिसके बाद अब भारत को इन दो फिल्मों से भी उम्मीद बंध गई है। हालांकि, अभी इन फिल्मों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जानिए कौन सी हैं वो दो फिल्में और कैसे ऑस्कर की रेस में हुईं शामिल… कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट इस लिस्ट में हुईं शामिल इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 और अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट उन 201 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई हैं, जो 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए विचाराधीन हैं। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएएस) ने उन 201 योग्य फिल्मों की घोषणा की है, जो प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के लिए सीधे तौर पर पात्र हैं। इस लिस्ट में कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट भी शामिल हो गई हैं। ऐसे में अब इन दोनों फिल्मों से भी ऑस्कर में उम्मीदें जाग गई हैं। सभी शर्तों को दोनों फिल्मों ने किया पूरा सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एलिजिबल फिल्मों ने सामान्य एंट्री के अलावा सभी अतिरिक्त एलिजिबलिटी आवश्यकताओं को भी पूरा किया। इसमें सिनेमाघरों में प्रदर्शन और एक कॉन्फिडेंशियल अकादमी प्रतिनिधित्व और समावेशन मानक प्रविष्टि (Inclusion Standards Entry) (RAISE) फॉर्म जमा करना भी शामिल है। फिल्मों को अकादमी के चार इन्क्लूजन स्टैंडर्ड में से कम से कम दो को पूरा करना और 2025 में अपनी पहली रिलीज के 45 दिनों के भीतर शीर्ष 50 अमेरिकी बाजारों में से 10 में एक योग्य थिएटर प्रदर्शन पूरा करना भी आवश्यक था। सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में शामिल होने की सभी शर्तें पूरी करने के बाद कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट दोनों ही ऑस्कर पुरस्कार के संभावित दावेदार बन गए हैं। अकादमी द्वारा अंतिम नामांकन सूची 22 जनवरी को जारी की जाएगी। यह खबर भी पढ़ेंः83वें गोल्डन ग्लोब में अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, जानिए कब और कहां देख सकेंगे समारोह कांतारा चैप्टर 1 2025 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित कांतारा: चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत फिल्म है। यह 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी फिल्म को जमकर सराहा था। वहीं दूसरी ओर तन्वी द ग्रेट का निर्माण, निर्देशन और लेखन अनुपम खेर ने किया है। यह फिल्म ऑटिज्म पर आधारित है, जिसमें एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा शुभांगी दत्त, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
#Bollywood #National #KantaraChapter1 #TanviTheGreat #Homebound #Oscar2026 #Oscar2025 #AcademyAwards #AcademyAwards2026 #RishabShetty #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 13:34 IST
ऑस्कर में बढ़ीं भारत की उम्मीदें, अब कांतारा चैप्टर 1 और तन्वी द ग्रेट भी हुईं इस रेस में शामिल #Bollywood #National #KantaraChapter1 #TanviTheGreat #Homebound #Oscar2026 #Oscar2025 #AcademyAwards #AcademyAwards2026 #RishabShetty #VaranasiLiveNews
