Kanpur: तहसील में महिला का हंगामा, कंप्यूटर फेंका…गनर और गार्ड का कालर पकड़कर मारे नाखून, पुलिस ने पकड़ा

कानपुर में पनकी गंगागंज निवासी कीर्ति पांडेय ने पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र न बनने पर सदर तहसील में शनिवार को करीब एक घंटा तक हंगामा किया। एसडीएम सदर अनुभव सिंह के ऑफिस में मोबाइल से वीडियो बनाने पर विरोध किया,तो महिला ने मेज पर रखा कंप्यूटर फेंक दिया और कागज फाड़ दिए। पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। देर शाम एसडीएम के स्टेनो अमरेश दुबे की तहरीर पर पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। महिला ने दो माह पहले पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। मौके पर सत्यापन के लिए गए लेखपाल को आवेदक घर पर नहीं मिली,तो आवेदन निरस्त कर दिया गया था। महिला ने फिर से एसडीएम से जांच कराने की गुहार लगाई, तो उन्होंने दूसरा लेखपाल भेजकर जांच कराई। दूसरी बार भी महिला पते पर नहीं मिली। इससे प्रमाणपत्र नहीं बन पाया। शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: तहसील में महिला का हंगामा, कंप्यूटर फेंका…गनर और गार्ड का कालर पकड़कर मारे नाखून, पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews