Kanpur Weather Update: आज से बढ़ेगी हवाओं की रफ्तार...भागेगा प्रदूषण, 27-28 अक्तूबर को हो सकती है बारिश
कानपुर में धुंध की चादर अभी तीन दिन तक इसी तरह छाई रहेगी। हालांकि शुक्रवार को हवा की रफ्तार बढ़ने के आसार हैं। रफ्तार बढ़ते ही प्रदूषण कम होने लगेगा। अभी हवाओं की रफ्तार धीमी होने से धूल और धुआं ऊपर की ओर जा नहीं पा रहा है। वातावरण में नमी का प्रतिशत 90 के आसपास रहने के कारण हवाएं वायुमंडल में निचले स्तर पर बनी हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी हवा की रफ्तार एक से डेढ़ किमी प्रति घंटा है। शुक्रवार और शनिवार को हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा हो सकती है। इससे प्रदूषण के घनत्व पर असर आने लगेगा और प्रदूषण की मात्रा सुधरने लगेगी। उन्होंने कहा कि माहौल में नमी बराबर बनी हुई है।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurWeather #RainInKanpur #KanpurAirPollution #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 10:32 IST
Kanpur Weather Update: आज से बढ़ेगी हवाओं की रफ्तार...भागेगा प्रदूषण, 27-28 अक्तूबर को हो सकती है बारिश #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurWeather #RainInKanpur #KanpurAirPollution #VaranasiLiveNews
