Kanpur Weather News: दोपहर बाद तक धूप, फिर बर्फीली हवाओं के झोंके, अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि मकर संक्रांति आने के साथ मौसम थोड़ा गुनगुना होना शुरू हो जाएगा। शनिवार सुबह धूप खिली भी मगर दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू हुए बर्फीली हवाओं के सिलसिले ने उम्मीदों को ठंडा कर दिया। रही सही कसर अगले चार दिनों तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने के मौसम विभाग के आकलन ने पूरी कर दी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तेज बर्फीली हवाएं चल सकती हैं। इससे दिन के तापमान में आठ से 10 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। शनिवार सुबह से लेकर दोपहर तक अच्छी धूप खिली रही। फिर मौसम ऐसा बदला की सिर्फ ढाई घंटे में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस का गोता लगा गया।

#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #WeatherInKanpur #Lci1 #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Weather News: दोपहर बाद तक धूप, फिर बर्फीली हवाओं के झोंके, अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #WeatherInKanpur #Lci1 #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #VaranasiLiveNews